(सिरसा)चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित एक व्यक्ति किया गिरफ्तार
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा जिला पुलिस सिरसा द्वारा सम्पति विरुध अपराधो की रोकथाम के लिएचलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना ऐलनाबाद पुलिस ने चोरी कीमोटरसाइकिल बरामद कर एक कथित आरोपी सुरेन्द्र कुमार ऐलनाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कीहै। प्रबंधक थाना ऐलनाबाद उप नि0 प्रगट सिंह ने बताया दिनांकदिनांक 12ण्10ण्2025 को पीण्एसण्आईण् रवि कुमार पुलिस टीम सहित उधम सिंह चौकऐलनाबाद पर चेकिंग ड्यूटी पर मौजूद थे। इस दौरान सिरसा रोड की तरफ से एकमोटरसाइकिल बिना हेलमेट चालक के आती दिखाई दी। रोककर पूछताछ करने परचालक ने अपना नाम सुरेन्द्र कुमार वासी ऐलनाबाद बताया। एप पर जांच करने पर मोटरसाइकिल के इंजनऔर चेसिस नंबर में अंतर पाया गया। इंजन व चेसिस की जांच से पता चला कि यहमोटरसाइकिल असल में गौरव मालपानी पुत्र दीनदयाल मालपानी वासी हनुमानगढ़टाउन के नाम पंजीकृत है। उक्त मोटरसाइकिल के चोरीशुदा होने की पुष्टिथाना हनुमानगढ़ टाउन में दर्ज मुकदमा से हुई।पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र कुमार को मौके पर ही काबू कर उचित धाराओ केतहत मामला दर्ज किया गया । पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसनेउक्त चोरीशुदा मोटरसाइकिल किसी अन्य साथी से करीब 2.3 महीने पहले ?5ए000में खरीदी थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया ।आरोपीको आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेजा जाएगा ।
Related Articles
Comments
- No Comments...