(सिरसा)चौथी नैशनल हैंड-टू-हैंड फाइटिंग प्रतियोगिता: हरियाणा ने 4 स्वर्ण सहित जीते दस पदक

  • 31-Jul-24 12:00 AM

सिरसा 31 जुलाई (आरएनएस)। अशोक नगर, मध्य प्रदेश में 27 और 28 जुलाई को आयोजित चौथी नैशनल हैंड-टू-हैंड फाइटिंग स्पोट्र्स चैंपियनशिप-2024 में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के 12 प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने भाग लिया और 4 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों में नरेन्द्र कुमार ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, किरण राम ने 58 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक, सुरजीत सिंह ने 73 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक, अभिजोत सिंह ने 67 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक, राहुल कुमार ने 95 किलोग्राम भारवर्ग रजत पदक, गुरविंदर सिंह ने 85 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक, पारुल ने 47 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक, ईशु ने 70 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक, अनमोलप्रीत सिंह ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक, पियूष ने 62 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक, प्रतियोगिता में अमनजोत सिंह ने 52 किलोग्राम भारवर्ग और करमदीप सिंह ने 48 किलोग्राम भारवर्ग ने भी हिस्सा लिया और अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। एसोसिएशन की अध्यक्ष अनिता रानी सैनी, मुख्य कोच जुझार सिंह और प्रिया ने सभी खिलाडिय़ों को सभी खिलाडिय़ों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाडिय़ों के कठिन परिश्रम और खेल के प्रति उनके समर्पण की सराहना की और आशा व्यक्त की कि ये खिलाड़ी भविष्य में भी इसी तरह प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। एसोसिएशन की अध्यक्ष अनिता रानी, वाइस प्रेसिडेंट जसबीर सिंह और सह सचिव संतोष कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में हरियाणा के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन सराहनीय है और यह साबित करता है कि हमारे प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यह सफलता खिलाडिय़ों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है और एसोसिएशन उनके लिए हर संभव सहायता और प्रोत्साहन प्रदान करेगी, ताकि वे भविष्य में भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रख सकें। इस अवसर पर एसोसिएशन के कार्यकारणी सदस्य हरजिंदर शर्मा व सीए दरवेश स्वामी ने कहा इस प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल प्रदेश का नाम ऊंचा किया, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी बने। हरियाणा के खिलाडिय़ों ने यह सिद्ध कर दिया कि वे किसी भी मंच पर अपनी प्रतिभा और कौशल का लोहा मनवाने में पूरी तरह सक्षम हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment