(सिरसा)छात्रा पुर्णिता ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता में हासिल किया तृतीय स्थान
- 28-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 28 अगस्त (आरएनएस)। डीएवी सैनेटरी पब्लिक स्कूल सिरसा में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने हुनर और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय द्वारा पुर्णिता को शिल्ड व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।सोलो सांग प्रतियोगिता में कक्षा 6 की छात्रा पुर्णिता, जो कि राष्ट्रीय ओड सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मक्खन सिंह की पुत्री हैं, ने शानदार प्रस्तुति देते हुए तृतीय स्थान हासिल किया। उनकी मधुर आवाज़ और सधे हुए सुरों ने निर्णायकों को प्रभावित किया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।गौरतलब है कि पुर्णिता सिर्फ गायन तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि वे शिक्षा, कविता वाचन, खेल, भाषण और नृत्य जैसी गतिविधियों में भी हमेशा अग्रणीय रहती हैं। उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें पहले भी विभिन्न मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा पुर्णिता पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी काफी सजग है और पौधारोपण जैसी गतिविधियों में भी बढचढकर भागीदारी करती है।विद्यालय के प्रिंसिपल राजीव उतरेजा व शिक्षकों ने पुर्णिता की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, परिवार और परिचितों ने भी इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि पुर्णिता आने वाले समय में अपने हुनर से स्कूल और जिले का नाम रोशन करेंगी। इस अवसर पर शिक्षक साक्षी, गीता, रितु मेहता भी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...