(सिरसा)छात्रा सपना ने आल इंडिया इनटर यूनिवर्सिटी सर्कल कबड्डी खेल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

  • 18-Mar-25 12:00 AM

सिरसा 18 मार्च (आरएनएस)। सीण्एमण् केण् नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बीण् एण् द्वितीय वर्ष की विधाथीसपना ने महाविद्यालय को गौरवान्वित करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया गौरतलब हैं कि ए महाविद्यालय की छात्रा सपना ने आल इंडिया इनटर यूनिवर्सिटी सर्कल कबड्डी खेल 2025 जिसका आयोजन 10 मार्च से 13 मार्च तक चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जीन्द में आयोजित हुआ ए जिसमें चौधरी देविलाल विश्वविद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी टीम की हिस्सा रही महाविद्यालय की सपना ने इस खेल शानदार भूमिका निभाई इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर ने सपना को बधाई संदेश देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर का आधार खेल ए योग ए ध्यान व सकारात्मक सोच विचार व उर्जा हैं ए इसलिए जीवन में अनुशासन व सयंम को प्राथमिकता देते हुए सदेव प्रयासरत रहना चाहिए इसी से सर्वांगीण विकास सम्भव हैं ए सपना की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की वाणिज्य विभाग की प्रवक्ता व महाविद्यालय की खेल गतिविधियों की संयोजिका श्री मति संगीता नन्दा व महाविद्यालय के शारिरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष अनिल कुमार ने सपना को बधाई देते हुए मंगल भविष्य की कामना की और कहा कि निरन्तर प्रयासरत रहे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सकारात्मक होकर जागरुक रहकर उत्तम से उत्तम प्रयास करते रहने चाहिए निश्चित रूप से सफलता आपके कदम चूमेगी !सिरसाए 18 मार्च।फोटो 06




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment