(सिरसा)छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व बताकर किया जागरूक

  • 16-May-24 12:00 AM

सिरसा 16 मई (आरएनएस)। जिला निर्वाचन अधिकारी आर के सिंह के आदेशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वीरवार को स्थानीय चतरगढ़ पट्टी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को मताधिकार का महत्व बताया तथा अध्यापकों का मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि प्रत्येक छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता, रिश्तेदारों व आस-पड़ोस के लोगों को को आने वाले लोकसभा चुनाव में 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करें ताकि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने अध्यापकों व अन्य स्टॉफ सदस्यों से भी अपील की कि वे भी मतदान के दिन अपने संबंधित पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करें तथा दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।रेडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी द्वारा छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलवाई गई। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं मतदान के दिन एक वालंटियर के रूप में वोट डालने के लिए आए हुए लोगों के लिए पीने के पानी की सेवाएं दे सकते है तथा यदि कोई दिव्यांग वोटर है तो उन्हें पोलिंग बूथ तक व्हील चेयर की सहायता से पहुंचाने में मदद कर सकते हैं।इस अवसर पर रेडक्रॉस के उप अधीक्षक पवन राणा, विद्यालय के संस्कृत प्रवक्ता शिव पूजन, पी.टी.आई. हरि सिंह, संस्कृत अध्यापक पुरुषोत्तम शास्त्री, फिजिकल लैक्चरार जोगिन्द्र सिंह, मिडल हैड कश्मीर चंद, विद्यालय प्रभारी कृष्ण देवी व अन्य अध्यापकगण भी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment