(सिरसा)जगदीश चोपड़ा व भाजपा जिलाध्यक्ष की मध्यस्ता से सुलझा अधिवक्ता-पुलिस विवाद
- 22-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
जिला बार एसोसिएशन ने जताया दोनों का आभारपुलिस ने रद्द की अधिवक्ता पर दर्ज एफआईआर, सोमवार से लौटेंगे काम परसिरसा 22 अगस्त (आरएनएस)। अधिवक्ता अमित सिहाग पर दर्ज की गई एफआईआर को लेकर पुलिस व अधिवक्ताओं के बीच चल रहा विवाद भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश चोपड़ा व भाजपा जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट की मध्यस्ता से आखिरकार सुलझ गया। पुलिस ने अधिवक्ता अमित सिहाग पर दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है। अब सोमवार से कोर्ट की कार्रवाई पूर्व की भांति सुचारू रूप से चलेगी। उपरोक्त जानकारी जिला बार संघ के प्रधान चौधरी गंगाराम ढाका ने शुक्रवार को बार रूम में मीडिया से बातचीत करते हुए दी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश चोपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट, बार एसोसिएशन के सचिव हरदीप सिद्धू, अधिवक्ता व प्रेस प्रवक्ता बार मोहनलाल अरोड़ा व अमित सिहाग भी मौजूद थे। गंगाराम ढाका ने बताया कि अन्याय के खिलाफ लडऩा अधिवक्ताओं का काम है। इस मामले में पुलिस द्वारा की गई एकतरफा कार्रवाई को लेकर सिरसा कोर्ट में वर्क सस्पेंड चल रहा था। वहीं शुक्रवार को सिरसा बार की कॉल पर पूरे हरियाणा की बार में वर्क सस्पेंड कर दिया, जिससे प्रदेश भर की कोर्ट में कार्रवाई बंद हो गई और आम जनता को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी। प्रदेश की बार में वर्क सस्पेंड के बाद सरकार व अधिकारी हरकत में आए। भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश चोपड़ा व जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट ने इस संबंध में सरकार की ओर से मध्यस्ता करते हुए अधिवक्ता अमित सिहाग पर दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करवाने में अह्म भूमिका निभाई, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हंै। सैशन जज, जिला बार सहित प्रदेश भर की बार के अधिवक्ता भी बधाई के पात्र हंै, जिन्होंने इस मामले को सुलझाने में सहयोग किया। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश चोपड़ा ने कहा कि पुलिस व जनता के बीच न्यायिक व्यवस्था में अधिवक्ता बहुत महत्त्ती भूमिका निभाते हंै। जब हमारे संज्ञान में ये मामला आया तो मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला लाया गया। इसके बाद सरकार की ओर से डीजीपी को तुरंत मामले के पटाक्षेप के आदेश दिए गए। मुख्यमंत्री के साथ-साथ डीजीपी व समस्त बार के अधिवक्ता इस सुखद परिणाम के लिए बधाई के पात्र हंै।
Related Articles
Comments
- No Comments...