(सिरसा)जन सेवा युवा क्लब बेगू द्वारा नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित
- 02-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 2 सितंबर (आरएनएस)। जन सेवा युवा क्लब शाहपुर बेगू द्वारा पंचायत भवन बेगू में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 38 मरीजों की जांच और उपचार डॉ. दिशा मेहता (अंश फिजियो & दंत केयर, सिरसा) द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष सुरेश कंबोज ने की। शिविर की शुरुआत ईश्वर वंदना के साथ हुई, जिसमें ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। क्लब के सचिव नरेश व लवप्रीत ने बताया कि जन सेवा युवा क्लब आने वाले समय में भी स्वास्थ्य व सामाजिक क्षेत्रों में सेवाएं लगातार देता रहेगा। इस मौके पर ललिता रानी, डॉ. संदीप, नवीन यादव, बॉबी, अंश, सोहन, शुभम, करंज, पंकज, अमन, विक्रम, दशम सहित अन्य गणमान्य सेवाभावी सदस्य उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...