(सिरसा)जिला पुलिस ने बीते 9 माह की अवधि के दौरान करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ बरामद कर,740 तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा

  • 02-Oct-23 12:00 AM

सिरसा 2 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। जिला पुलिस जहां नशे के सौदागरों की धरपकड़ कर रही है, वहीं आमजन को नशे जैसी बुराई के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा हैं ।पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए नशा जैसी समाजिक बुराई का अंत होना अति जरूरी है, इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी इस अभियान मे अति आवश्यक है ताकि अभियान को पूरी तरह से सफलता के शिखर तक ले जाया जा सके । उन्होंने कहा कि लगभग प्रत्येक अपराधिक वारदात के साथ नशे का कंनेक्सन जुड़ा होता है, तथा युवा नशे की पूर्ति के लिए अक्सर अपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। इसलिए नशा व अपराध मुक्त समाज के लिए इस बुराई का पूरी तरह नष्ट होना जरुरी है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, परंतु इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस ने बीते 9 माह के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल 443 अभियोग दर्ज किए हैं ,और करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर,740 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। उन्होने बताया कि इस अवधि के दौरान जिला पुलिस की विभिन्न टीमों के द्वारा बीते 9 माह की अवधि के दौरान 4 किलो 401 ग्राम हेरोइन, 38 किलो 592 ग्राम अफीम, 2312 किलो 626 ग्राम चूरापोस्त, 38 किलो 463 ग्राम गांजा तथा करीब 12 हजार 48 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि नशे के खिलाफ इस मुहिम को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोगों का आगे आना होगा तथा अग्रणी भूमिका निभानी होगी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि नशे के सौदागरों की जगह जेल में है, इसलिए निसंकोच होकर उनके बारे में पुलिस को सूचना दें, कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-120-2048 जारी किए गए है जिस पर नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती है । इसके अलावा एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 88140- 56100 पर भी व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती हैं । उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वालों के बारे में बेझिझक पुलिस को सूचना दें सकता है । सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं, ग्राम पंचायतें, युवा क्लब व गांव में गठित कमेटियां इस अभियान में जिला पुलिस का ओर अधिक सहयोग करें ताकि इस अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सकें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान में अगर इसी तरह आमजन का सहयोग मिलता रहा तो और भी बेहतर परिणाम सामने आएगें । उन्होने आमजन से अपील की अगर कोई व्यक्ति नशे से ग्रसित है तो उसे नशा छोडऩे के लिए भी प्रेरित करें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि नशा तस्करों की संपत्ति भी अटैच की जा रही है । मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई करने के अतिरिक्त,ड्रग तस्करी के जाल पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में गिरफ्तार आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों का ब्यौरा जुटाकर उनकी संपति को अटैच करवाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आम लोगों तथा विशेषकर युवाओं को नशीले पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए खुद इस अभियान की कमान संभाल रखी है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ तस्करों व इस अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान में भविष्य में और तेजी लाई जाएगी तथा मेडिकल नशा बेचने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इसके साथ-साथ युवाओं को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों और समाज पर पडने वाले दुष्प्रभाव प्रभाव के बारे जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं जो काफी सार्थक सिद्ध हो रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment