(सिरसा)जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा तीसरे चरण की प्रतियोगिताओं का आयोजन, 340 बच्चों ने लिया भाग

  • 15-Oct-25 12:00 AM

सिरसा 15 अक्टूबर (आरएनएस)। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ के मार्गदर्शन एवं उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान शांतनु शर्मा के सहयोग से जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा स्थानीय बाल भवन में तीसरे चरण की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में थाली/पूजन (तृतीय व चतुर्थ समूह), ग्रुप डांस (प्रथम व चतुर्थ समूह), डेक्लेमेशन (तृतीय व चतुर्थ समूह) तथा ग्रुप सॉन्ग (द्वितीय व तृतीय समूह) की प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। बुधवार को आयोजित प्रतियोगिताओं में कुल 340 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साई ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को जीवन में आगे बढऩे के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और उनका भविष्य उज्ज्वल होता है।मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर तथा जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल भी उपस्थित रहीं। मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर ने कहा कि कोई भी प्रतिभाशाली बच्चा मंच से वंचित नहीं रहना चाहिए और बाल भवन बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम में स्कूल अध्यापक मोनिका, आईना, अमन रहेजा, अंशु सहित बाल भवन का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।सिरसा, 15 अक्टूबर फोटो:06




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment