(सिरसा)जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया

  • 31-May-24 12:00 AM

सिरसा 31 मई (आरएनएस)। उपायुक्त आर.के. सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्थानीय रानियां बाजार स्थित रेडक्रॉस भवन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि तंबाकू के सेवन से हृदय रोग, कैंसर, फेफड़ों की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। तंबाकू का सेवन जानलेवा हो सकता है यह सब लोग जानते हैं, इसके बावजूद दुनियां भर में बड़ी संख्या में लोग तंबाकू का सेवन करते हैं। ऐसे लोगों को तंबाकू का सेवन करने से रोकने और इससे होने वाले नुक्सान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार का नशा न करने के प्रति शपथ दिलवाई गई। उन्होंने बताया कि नशामुक्ति विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें गांव मीरपुर के पवन वर्मा प्रथम, चतरगढ़ पट्टी सिरसा से प्रवीण कुमारी ने द्वितीय तथा गांव झोरडऩाली के योगेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।रेडक्रॉस द्वारा संचालित किए जा रहे टी.आई. प्रोजेक्ट की प्रोजेक्ट मैनेजर राज रानी ने प्रतिभागियों को एच.आई.वी., एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि नशीली दवाइयों व इंजेक्शन से एड्स नामक बीमारी होने की संभावना रहती।इस अवसर पर रेडक्रॉस के प्राथमिक सहायता प्रवक्ता कंवलजीत सेठी, उप अधीक्षक पवन राणा, टेक्निकल को-ओर्डिनेट रजत बंसल, अजीत सिंह व सुशील कुमार उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment