(सिरसा)जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस ट्रेनिंग केंप सम्पन्न

  • 08-Dec-23 12:00 AM

सिरसा 8 दिसंबर (आरएनएस)। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा के निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 4 से 8 दिसंबर, 2023 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औढ़ां में पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस ट्रेनिंग केंप का आयोजन किया गया। कैंप में 13 विद्यालयों के कुल 100 छात्र-छात्राओं व काउंसलर ने भाग लिया। समापन समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी औढ़ां विक्रमजीत ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।खंड शिक्षा अधिकारी औढ़ां विक्रमजीत ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जूनियर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता है। शिविर में प्रशिक्षणार्थी ने जो कुछ भी सीखा है उस पर पूर्ण रूप से अमल करें तथा समाज में एक अच्छे नागरिक का उदाहरण प्रस्तुत करें।जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि शिविर के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिक सहायता, ट्रैफिक नियमों, जूनियर रैडक्रॉस की समाज में भूमिका, नशामुक्ति, रक्तदान, मैजिक के प्रति अंधविश्वास, मोबाइल के उपयोग व दुरूपयोग के प्रति विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा हैल्थ चैक अप कैंप का भी आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान विभिन्न सामाजिक मुद्दे जैसे पर्यावरण, दहेज प्रथम, नशामुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि विषयों पर भाषण प्रतियोगिता तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।भाषण प्रतियोगिता में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय औढ़ां के नवजोत को प्रथम, आरोही मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलालाना की आरजू गोदारा को द्वितीय तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली की कमलजीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औढां की पायल को प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगमालवाली की मनमीत कौर को द्वितीय तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय रोहिड़ांवाली की रीतू को तृतीय स्थान मिला। शिविर की सर्वश्रेष्ठ टीम का अवार्ड राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली, सर्वश्रेष्ठ जूनियर(छात्रा) का अवार्ड राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औढ़ां की वंदना तथा सर्वश्रेष्ठ जूनियर (छात्र) का अवार्ड राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादू के हरमनदीप सिंह को प्रदान किया गया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा परितोषिक तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल द्वारा शिविर के लिए प्रांगण उपलब्ध करवाने के लिए प्रिंसीपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औढ़ां का आभार व्यक्त किया गया। इसके अतिरिक्त मंच संचालन के लिए राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय देसू मल्काना के पीजीटी सिकंदर सिंह, कुलविन्द्र सिंह टी.जी.टी., राजकीय माध्यमिक विद्यालय जंडवाला जाटान, तथा शिक्षा विभाग से जिला जेआरसी काउंसलर सुखदेव सिंह ढिल्लों का शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया गया।शिविर के दौरान रेडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी, उप अधीक्षक पवन राणा, सहायक राहुल अरोड़ा, वालंटियर गगन वर्मा तथा रैडक्रॉस कर्मी सुभाष चन्द्र व सुशील कुमार भी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment