(सिरसा)जींद परिचय सम्मेलन को कामयाब बनाने को लेकर 51 सदस्यीय देखरेख कमेटी का गठन

  • 21-Aug-25 12:00 AM

सिरसा 21 अगस्त (आरएनएस)। आगामी 07 सितम्बर को अग्रसेन स्कूल में होने वाले उतर भारत स्तरीय विवाह योग्य अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन को कामयाब बनाने को लेकर 51 सदस्यीय देखरेख कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में जीन्द के प्रमुख समाजसेवियों, व्यापारी वर्ग तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया। समिति पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था एवं प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी निभाएगी। इस कमेटी की एक आवश्यक बैठक उत्सव होटल में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता एसडी स्कूल के प्रधान श्री चंद जैन और जैन समाज के प्रधान पीसी जैन ने की। बैठक में अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष व परिचय सम्मेलन समारोह के संयोजक राजकुमार गोयल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में परिचय सम्मेलन को सफल एवं यादगार बनाने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।इस अवसर पर अग्रवाल जागरूकता मंच के अध्यक्ष बीएस गर्ग, बाल धर्मार्थ अस्पताल के चेयरमेन आईडी गोयल, अग्रोहा धाम जीन्द के अध्यक्ष अशोक गोयल, अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष राकेश सिंघल, भारत विकास परिषद के संरक्षक प्रवीण जिंदल, एसडी स्कूल के उप प्रधान अनिल बंसल, प्रमुख उद्योगपति सतपाल जैन, अग्रवाल एकता मंच के प्रधान जयकुमार गोयल, सतीश जिंदल, लायंस क्लब के प्रधान संजय गर्ग, गंगापुत्र अस्पताल के राजेंद्र गुप्ता, अग्रवाल समाज की महिला अध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल, उप प्रधान डेजी जैन, युवा प्रधान गौरव सिंगला, महासचिव लोकेश गर्ग, भारत विकास परिषद के पूर्व प्रधान अमित गर्ग, प्रमुख समाजसेवी वीपी गर्ग, सुरेश गोयल, फर्नीचर एसोसिएशन के प्रधान जितेन्द्र गोयल, पूर्व प्रिंसिपल नरेन्द्र सिंगला, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के पदाधिकारी रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, सोनू जैन, रजत सिंगला, गोपाल जिंदल, मनीष गर्ग, राजेश गोयल, बजरंग लाल सिंगला, जय भगवान सिंगला, सतीश कुमार, सुनील गोयल, सुशील सिंगला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में परिचय सम्मेलन की तमाम तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रधान राजकुमार गोयल ने कहा कि यह सम्मेलन केवल एक परिचय का मंच नही है बल्कि समाज की नई पीढी के लिए एक सुनहरा अवसर है। उन्होने समाज के सभी गणमान्य बंधुओं से इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए अपील की।इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रीचंद जैन और पीसी जैन ने कहा कि हमारे समाज में प्रत्येक परिवार के लिए विवाह योग्य युवक-युवती के योग्य जीवनसाथी की तलाश एक बड़ी चिंता रहती है। इस प्रयास में कई बार समय, धन और ऊर्जा व्यय होती है। कभी रिश्तेदारों व परिचितों के सहारे, तो कभी समाचार पत्रों और बिचौलियों पर निर्भर रहना पड़ता है। इसके बावजूद भी उपयुक्त जीवनसाथी मिलना कठिन हो जाता है। इन्हीं सब समस्याओं का समाधान करने हेतु अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा उत्तर भारत स्तरीय विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन करने जा रहा है यह एक ऐतिहासिक फैसला है। इस सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से योग्य युवक-युवतियों का परिचय कराया जाएगा ताकि परिवारों को एक ही मंच पर उपयुक्त जीवनसाथी खोजने का अवसर मिल सके। इन्होने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में एक नई दिशा और सकारात्मक माहौल देना है। इसलिए हम सबको इस महा आयोजन को सफल बनाने में अपनी पूरी भागीदारी व सहयोग अवश्य देना चाहिए। बैठक में 07 सितम्बर के परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment