(सिरसा)जींद में ऐतिहासिक परिचय सम्मेलन में चार राज्यों के मंत्री व विधायक होंगे शामिल
- 05-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयलए पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल होंगे मुख्य अतिथियूपी से विधायक महेश चन्द्र गुप्ता व दिल्ली से विधायक संजय गोयल होंगे अति विशिष्ट अतिथिसम्मेलन में राष्ट्रीय भजन गायक साक्षी अग्रवाल को विशेष तौर पर आमंत्रित कियासिरसा 5 सितंबर (आरएनएस)। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा द्वारा 07 सितम्बर को श्री श्याम गार्डन जीन्द में आयोजित होने वाले उत्तर भारत स्तरीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन में 4 राज्यों के मंत्री व विधायक अतिथिगण के तौर पर शामिल होंगे। इसके साथ साथ देश प्रदेश से अग्रवाल समाज के कई राष्ट्रीय नेता भी समारोह में शिरकत करेंगे।यह जानकारी देते हुए समारोह के आयोजक व अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि इस समारोह में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयलए पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। उत्तर प्रदेश की बदायूं विधानसभा से विधायक महेश चन्द्र गुप्ता और दिल्ली की शाहदरा विधानसभा से विधायक संजय गोयल अति विशिष्ट अतिथि होंगे। फरीदाबाद से अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय नेता व अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मितलए दिल्ली से यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व ग्लोबल वैश्य फेडरेशन के चेयरमैन जय भगवान गोयलए करनाल से मेयर रेणु बाला गुप्ताए सोनीपत से मेयर राजीव जैनए नगर परिषद कैथल की चेयरमेन सुरभि गर्ग समारोह के अति विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता महाराजा अग्रसेन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जीन्द के प्रधान एवं अग्रवाल समाज के वरिष्ट नेता महावीर गुप्ता करेंगे।गोयल ने बताया कि इसके साथ साथ चंडीगढ से प्रमुख समाजसेवी व अग्रवाल समाज के चंडीगढ प्रभारी सुभाष गुप्ताए हिसार से हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्गए भिवानी से अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवालाए फरीदाबाद से अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संत गोपाल गुप्ताए दिल्ली से अग्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन टी आर मितलए रोहतक से रोटरी क्लब ऑफ सफायर के प्रधान विजय तायलए रोटरी क्लब ऑफ सिटी के प्रधान विकास बंसलए बरवाला से हरियाणा वैश्य युवा महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष गोयलए अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन महिला की प्रदेश अध्यक्ष रजनीश जैनए वरिष्ट कांग्रेसी नेता एवं प्रमुख समाजसेवी पवन गर्गए भाजपा नेता एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष गोयलए गवर्नमेंट कांट्रेक्टर एवं प्रमुख समाजसेवी दीपक गोयलए अग्रोहा विकास ट्रस्ट जीन्द के प्रधान अशोक गोयलए व्यापार मंडल जीन्द के प्रधान राम बिलास मितलए पिल्लुखेड़ा से प्रमुख समाजसेवी चंद्रभान गर्ग व जीन्द से प्रमुख समाजसेवी अरूण बंसल इत्यादि विशिष्ट अतिथि होंगे।समारोह सुबह 10 बजे दीप प्रज्वलित के साथ शुरू होगा। उसके बाद सरस्वती वंदना होगी। फिर मेहमानों का स्वागत होगा। उसके बाद परिचय सम्मेलन का सत्र शुरू हो जाएगा। परिचय सम्मेलन सत्र के बाद सांस्कृतिक समारोह होंगे। जिसमें अग्रसेन स्कूल की छात्राएं देश भक्ति से ओतप्रोत सुन्दर सुन्दर प्रस्तुतियां देंगी। इसके बाद साक्षी अग्रवाल भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। फिर परिचय सम्मेलन का द्वितीय सत्र शुरू होगा जिसमें देश प्रदेश से आए विवाह योग्य प्रत्याशी मंच पर आकर अपना अपना परिचय देंगे। इसके बाद अतिथियों के भाषण होंगे फिर सम्मान समारोह होगा जिसमें वरिष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।इस वैवाहिक परिचय सम्मेलन में राष्ट्रीय भजन गायक साक्षी अग्रवाल को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। वे अपने मधुर भजनों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को भावविभोर करेंगी और समारोह की गरिमा बढ़ाएँगी। यह सम्मेलन अग्रवाल समाज के सामाजिक उत्थान का एक मजबूत माध्यम साबित होगा। इसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगए विवाह योग्य युवक.युवतियाँ और देशभर से आए अतिथि शामिल होकर इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनेंगे। समारोह में अलग.अलग प्रकार के बैड़ बाजे की धुन पर विभिन्न राज्यों से आए विवाह योग्य प्रत्याशियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। जिससे पूरा वातारण उत्साह और उमंग से सराबोर होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...