(सिरसा)जीएनसी में हिंदी विषय परिषद का गठन

  • 04-Sep-25 12:00 AM

सिरसा, 04 सितंबर (आरएनएस)। राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा में उपप्राचार्य डॉ हरविंदर सिंह की अध्यक्षता व हिंदी विभागाध्यक्षा व हिंदी विषय परिषद् की संयोजिका डॉ कर्मजीत कौर के मार्गदर्शन में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक सितंबर से 15 सितंबर तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता , पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, उच्चारण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर रमेश सोनी ने बताया कि आज हिंदी विषय परिषद के गठन हेतु हिंदी समाचार वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हिंदी विषय परिषद् के छात्र पदाधिकारियों का चयन किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. दीपावली व डॉ सरोज बाला ने निभाई। प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप एम.ए. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी अमन को प्रधान, एम.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थी उदय पाल को उपप्रधान, एम.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा आंचल को सचिव, बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र सुमित पारीक को उपसचिव व नीता, अनीशा, पूजा, गौरी, नैना, अशोक कुमार, सुनील, परमजीत, सविता, यश, सुनील कुमार को कार्यकारी सदस्य मनोनीत किया गया। इस अवसर पर डॉ दीपावली, डॉ सरोज बाला, डॉ प्रियंका, डॉ मीनू रानी प्रो. सुनील कुमार, प्रो. रमेश कुमार व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।सिरसा, 04 सितंबर फोटो 11




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment