(सिरसा)जीएनसी सिरसा में तीज पर्व पर हुई मेहँदी प्रतियोगिता
- 06-Aug-24 12:00 AM
- 0
- 0
-जिया, श्वेता, गरिमा रहीं प्रथम, द्वितीय, तृतीय सिरसा 6 अगस्त (आरएनएस)। राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य डा. संदीप गोयल के संरक्षण व सांस्कृतिक समिति प्रभारी डा. स्मृति कम्बोज के संयोजन में तीज पर्व का आयोजन किया गया। उल्लास-उमंग, सौभाग्य, कुशलता, आत्मीयता व श्रृंगार की भावना से सराबोर इस तीज पर्व के अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं एवं छात्राओं द्वारा विभिन्न मनमोहक, ख़ूबसूरत एवं भावपूर्ण सांस्कृतिक गतिविधियों की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर छात्राओं की मेहँदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने अत्यंत उल्लास, उमंग व उत्साह से अपनी सहभागिता दजऱ् करवाई। इस मेहँदी प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा जिया ने प्रथम, श्वेता ने द्वितीय व बीकॉम द्वितीय वर्ष की गरिमा ने तृतीय स्थान अर्जित किया। मेहँदी प्रतियोगिता के दौरान डा. सुनीता सेठी, डा. हरविंदर कौर, डा. अनीता मडिय़ा व प्रो. मंजू गंडा ने निर्णायकमंडल की भूमिका का निर्वहन किया। प्राचार्य डा. संदीप गोयल व डा. स्मृति कम्बोज ने इस आयोजन के लिए सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद प्रेषित करते हुए शिक्षकगण व छात्राओं की सक्रिय उपस्थिति के लिए उनका आभार व्यक्त किया और विजेता प्रतिभागी छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए उनके सफ़ल, सुखद, समृद्ध एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं प्रदान कीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...