(सिरसा)जीएनसी सिरसा में हुई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

  • 20-Aug-24 12:00 AM

-राहुल, तनुष, स्निग्धा रहे प्रथम, द्वितीय तृतीय सिरसा 20 अगस्त (आरएनएस)। राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में ऐंटी रैगिंग सप्ताह के समापन अवसर पर ऐंटी रैगिंग समिति के तत्वावधान में ऑन द स्पॉट पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य डा. संदीप गोयल के संरक्षण, डा. कृष्ण गोपाल के संयोजन व प्रो. मंजू गंडा एवं प्रो. जसवंत सिंह के दिशानिर्देशन में हुई इस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी संकायों से संबंधित विद्यार्थियों ने गहन दिलचस्पी दर्शाते हुए बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल कुमार ने प्रथम, बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र तनुष बंसल ने द्वितीय एवं बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा स्निग्धा पॉल ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इस अवसर पर डा. साक्षी मेहता व डा. हरविंदर सिंह ने निर्णायकमंडल की भूमिका का निर्वहन किया। प्राचार्य डा. संदीप गोयल व डा. कृष्ण गोपाल द्वारा विजेता प्रतिभागी विद्यार्थियों को क्रमश: पांच सौ, तीन सौ व दो सौ रूपये के नकद पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। डा. संदीप गोयल ने सभी प्रतिभागियों की विलक्षण प्रतिभा की सराहना करते हुए विजेता प्रतिभागियों को मुबारकबाद प्रदान की और सभी प्रतिभागियों को अपनी इस प्रतिभा को और तराशने का मश्विरा प्रदान किया। उन्होंने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों के सफल, सुखद, स्वर्णिम एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए इस शानदार सृजनात्मक आयोजन हेतु ऐंटी रैगिंग समिति के सभी सदस्यों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment