(सिरसा)जीवन के अंत समय में प्रभु का स्मरण करते रहें: साध्वी कालिंदी भारती
- 10-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 10 सितंबर (आरएनएस)। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित की जा रही श्री मद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस साध्वी कालिंदी भारती ने बताया कि ईश्वर की कृपा से प्राप्त मनुष्य जन्म का लाभ यही है कि हम ज्ञान और भक्ति से अपने जीवन को ऐस बना लें कि जीवन के अन्त समय में भी प्रभु का ही स्मरण बना रहे, प्रभु की ही याद रहे क्योंकि हम अन्त समय में जिस चीज का भी ध्यान करेंगे। हम अगले जन्म में उसी योनि को ही प्राप्त होंगे। भगवान श्री कृष्ण जी ने श्री मद्भगवद्गीता के आठवें अध्याय में कहा है कि अन्त काल में जो मेरा स्मरण करता हुआ अपनी देह का त्याग करता है, वह मुझे ही प्राप्त होता है। अन्त समय में उस ईश्वर को ही याद किया तो उसे पाने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा और यही मानव जीवन का उद्देश्य भी है कि हम जिस ईश्वर के अंश हैं उसे जानें भी। साध्वी जी ने बताया कि उसी के पश्चाताप में वह शुकदेव जी के पास जाते हैं। बालक ध्रुव नारद जी कृपा से कालिंदी भारती जी अंत:करण में उस जगदी श्वर दर्शन कर वाते हैं। गुरु और शिष्य की परम्परा शुरु से ही चलती आ रही है। सुश्री साध्वी भारती जी ने कहा कि अगर आप भी उस परमात्मा को जानना चाहते हैं तो आप को भी ऐसा ही मार्गदर्शक चाहिए। यह तो सर्वविदित है कि सूर्य प्रकाशमय तत्त्व है और चन्द्रमा भी प्रकाशमय है, किन्तु चन्द्रमा का अपना कोई प्रकाश नहीं है। जब सूर्य सुबह प्रकाशित होता है तब उसी के ही प्रकाश से ही चन्द्रमा तपता रहता है और रात को वो ही ताप शीतल होकर शीतलता प्रदान करता है। ऐसे ही गुरु भी सूर्य के समान हैं तथा चन्द्रमा एक शिष्य के समान। गुरु रूपी सूर्य के प्रकाश में तप कर ही शिष्य दुनियां को शीतलता प्रदान करने वाला ज्ञान आगे पफैलाता है। कबीर जी को प्रकाशित करने वाले सूर्य रूपी गुरु रामानंद जी थेए नरेन्द्र को विवेकानंद बनाने वाले श्रेष्ठ गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी थेए शिवा जी मराठा के अपरिमित बल के पीछे समर्थ गुरु रामदास जी की असीम शक्ति व प्रेरणा कार्यरत थी। अत: गुरु के बिना हम भी उस परमात्मा तक कदापि नहीं पहुंच सकते। यही सन्देश स्वयं प्रकृति भी हमें देती है। इस कथा के आयोजन में मंच पर उपस्थित साधु समाज द्वारा गायन किए गए भजनों को श्रवण कर उपस्थित श्रद्धालुगण झूम उठे। कथा का शुभारंभ भागवत पूजन से किया गया। सुनील बंसल, मुकेश अग्रवाल, अनिल बंसल के परिवार ने भागवत पूजन किया। अतिथि के तौर पर वीरेंद्र मेहता सेकेट्री मार्केट कमेटी सिरसा, एडवोकेट ऋषि शर्मा, अशोक बंसल, संदीप मेहता, सुरेंद्र कक्कड़, धर्मपाल, जगदीश बंसल, प्रेम बजाज प्रधान अनाज मंडी, नरेश बजाज, राजीव बंसल, संजीव बंसल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, दिनेश मदन, राजकुमार, मनोज शर्मा और दीपक उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...