(सिरसा)जूडो में गर्वित ने जीता कांस्य पदक
- 11-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 11 सितंबर (आरएनएस)। गांव सिकंदरपुर में स्थित 9 टू 1 स्कॉलर्स हैवन स्कूल में पांचवीं कक्षा के छात्र गर्वित ने जूडो इन सी बी एस ई नॉर्थ जोन में अंडर-11 (40 किलोग्राम भार वर्ग में) तीसरा स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। विद्यालय की प्रिंसीपल अंजू शर्मा और निर्देशिका नेहा शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि यह हमारे विद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि गर्वित ने हाल ही में आयोजित जूडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त किया। उन्होंने गर्वित को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि स्कूल में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को बेहतरीन खेल सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपना भविष्य स्वर्णिम बना सकें।
Related Articles
Comments
- No Comments...