(सिरसा)ज्योतिष शिविर में गुरभेज सिंह ढिल्लों को किया सम्मानित

  • 02-Oct-23 12:00 AM

शिविर में जातकों की विभिन्न समस्याओं का किया समाधान सिरसा 2 अक्टूबर (आरएनएस)। लक्ष्य ज्योतिष संस्थान चंडीगढ़ की तरफ से सेक्टर 37 सी स्थित सनातन धर्म मंदिर में 12वें नि:शुल्क ज्योतिष कैंप का आयोजन किया गया। ज्योतिष कैंप में उत्तर भारत से ज्योतिष विद्या की विभिन्न विधाओं वैदिक हस्तरेखा, टैरो कार्ड, अंकगणित, स्पिरिचुअल हीलर, रेकी, लाल किताब, नाड़ी ज्योतिष, केपी एस्ट्रोलॉजर से जुड़े विशेषज्ञ ज्योतिष आचार्य ने भाग लिया। ज्योतिष परामर्श कैंप में विख्यात समाजसेवी ओमकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चैयरमेन रविंद्र बिल्ला, द लास्ट वेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली, स्पेशल गेस्ट गुरभेज सिंह ढिल्लों मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थे। इस ज्योतिष कैंप में 100 से अधिक ज्योतिष विद्वानों ने अपनी भागीदारी की। वहीं 450 से अधिक जातकों की ग्रह कलेश, पारिवारिक सुख शांति, कारोबार फलने-फूलने, पति-पत्नी में अनबन, विदेश सेटलमेंट, बीमारी और बच्चों के भविष्य से संबंधित विभिन्न जिज्ञासा से संबंधित समस्याओं का समाधान और उपाय बताए। संस्थान की ओर से गुरभेज सिंह ढिल्लों को सम्मानित भी किया गया। उल्लेखनीय है कि गुरभेज सिंह ढिल्लों को ज्योतिष व वास्तु के क्षेत्र में पहले भी भारत टॉप-10 ज्योतिष वास्तु अवार्ड 2022, लाल किताब रत्न अवॉर्ड, भारत गौरव अवॉर्ड, प्रांगण ऊर्जा अवार्ड, गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड, इंडिया एस्ट्रोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट सम्मान पत्र, इंडियन टेरोट कांफ्रेंस 2022, श्री बालाजी ज्योतिष संस्थान नाभा, अखिल भारतीय ज्योतिष संस्थान जालंधर, 2019 अचीवमेंट अवार्ड लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्रालय केंद्र सरकार, ज्योतिष शिरोमणी अवॉर्ड 2022 सप्त ऋषि आश्रम हरिद्वार, 2019 मिलेनियम अवार्ड मां शारदा ज्योतिष संस्थान इंदौर, इंटरनेशनल ज्योतिष अवार्ड, अखिल भारतीय ज्योतिष संस्थान मंसूरी सहित देश की और भी कई जानी-मानी संस्थाओं द्वारा सम्मान मिल चुका है। जोकि प्रदेश व जिले के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि पर समाजसेवी संस्थाओं व गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment