(सिरसा)टीम निफा रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में लगातार लगा रही ब्लड डोनेशन कैंप: दलबीर सिंह
- 25-Sep-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 25 सितंबर (आरएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था निफा नैशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट के तत्वावधान में रजत जयंती वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में लगातार साप्ताहिक ब्लड डोनेशन कैंप चल रहे हैं। निफा हरियाणा महासचिव दलबीर सिंह और राज्य युवा प्रधान अनिल कुमार ढिढारिया ने संयुक्त रूप से बताया कि टीम निफा ने पूरे भारत में एक सप्ताह में 240 कैंप के माध्यम से ढाई लाख यूनिट रक्त थैलेसीमिया और कैंसर पीडि़त रोगियों के लिए उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी कड़ी में सिरसा के शिव शक्ति ब्लड बैंक में हरियाणा रोडवेज, जनकल्याण समिति मम्मडख़ेड़ा, गार्गी फाउंडेशन, मातृभूमि वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से निफा सिरसा ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 200 युवाओं ने रक्तदान के लिए टीम निफा में रजिस्ट्रेशन करवाया। निफा के आह्वान पर युवाओं का जन समूह रक्तदान करने के लिए उमड पड़ा। टीम निफा ने इस सप्ताह सिविल हॉस्पिटल मंडी डबवाली, आकाश इंस्टीट्यूट सिरसा, स्टार स्पीच थेरेपी बरनाला रोड सिरसा, शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा, टीम अपने मंडी डबवाली, जनकल्याण समिति ममडखेड़ा में अलग-अलग दिनों में कैंप लगा कर रक्तदान जन जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाया। प्रत्येक ब्लड कैंप के अलग-अलग कोऑर्डिनेटर बनाए गए, जिसमें चिमन भारतीय शिक्षाविद, राजेश स्वामी प्रधान निफा सिरसा, गौतम झोरड़, कुलदीप मेघवाल, हनुमान भारूखेड़ा, प्रोमिला स्वामी, नमन, गार्गी, कांता, आंचल बैनीवाल, डा. अश्विनी शर्मा, डा. नवीन नागपाल मंडी डबवाली, समाजसेवी रंजीत टक्कर, विकास जांगड़ा आकाश इंस्टीट्यूट सहित टीम निफा के सदस्यों ने रक्तदान जन जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचने में अपना अह्म योगदान दे रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...