(सिरसा)टेलरिंग प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित कर सम्मानित किया
- 08-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 8 अप्रैल (आरएनएस)। जन शिक्षण संस्थान सिरसा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कालांवाली स्थित मॉडल उपकेंद्र में टेलरिंग प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 20 विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष लवली गर्ग व वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक धर्मपाल गर्ग ने की। लवली गर्ग व सुभाष गर्ग ने विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए कहा कि जन शिक्षण संस्थान महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा रहा है। एक शिक्षित बेटी दो परिवारों को शिक्षित करती है। निदेशक धर्मपाल गर्ग ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षका चरणजीत कौर और आरती रानी भी मौजूद रहीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...