(सिरसा)ट्रस्ट सदस्यों के साथ पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन
- 09-Aug-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 9 अगस्त (आरएनएस)। श्री अग्रवाल परिवार सेवा ट्रस्ट (9380) के अध्यक्ष सुनील कंदोई ने अपना जन्म दिन गणपति परिसर बरनाला रोड में स्थित जीडी गोयंका टॉडलर स्कूल में पौधारोपण कर ट्रस्ट सदस्यों के मनाया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल परिवार सेवा ट्रस्ट के सचिव दीपक गोयल ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कंदोई के जन्म दिवस के उपलक्ष में स्कूल में अलग-अलग किस्म के 21 पौधों का रोपण किया गया। यही नहीं उनके सार-संभाल का भी संकल्प लिया गया। सचिव ने बताया कहा कि ट्रस्ट इस तरह की गतिविधियां अपने सभी सदस्यों के जन्म दिवस व अन्य खुशी के अवसरों पर आयोजित करता रहता है। इस अवसर पर जीडी गोयंका टॉडलर स्कूल के चेयरमैन कमल बंसल व श्री अग्रवाल परिवार सेवा ट्रस्ट की तरफ से विकास कंदोई, नवीन कंदोई, नरेंद्र मित्तल, कमल सिंगला, सुरेश बांसल, नरेश महिपाल, हरीश बंसल, सुनील अग्रवाल, सनी बांसल व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...