(सिरसा)डबवाली क्षेत्र की मांगों को प्राथमिकता से पूरा करें मुख्यमंत्री: सरोज मानव
- 22-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 22 अगस्त (आरएनएस)। आप महिला जिला प्रधान, सिरसा सरोज मानव ने 24 अगस्त को डबवाली में नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने व मैराथन रेस के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच रहे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से क्षेत्र की मुख्य मांगों को अतिशीघ्र मंजूर करने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सबसे मुख्य मांग है कि डबवाली पुलिस जिला बनने के बावजूद भी कालांवाली, डबवाली, रानियां क्षेत्र में नशा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। तीनों पड़ोसी राज्यों को हरियाणा, पंजाब, राजस्थान की सरकारों को संयुक्त रूप से नशे के खिलाफ एक युद्ध, नशे के विरुद्ध पंजाब सरकार की तरह अभियान चलाकर भावी पीढ़ी को बचाने का सख्ती से प्रयास करना चाहिए। सरोज मानव कहा कि दूसरी मांग डबवाली को पूर्ण जिले का दर्जा दिया जाए, क्योंकि डबवाली तहसील हरियाणा में सबसे बड़ी तहसील है। डबवाली तहसील जिला मुख्यालय की हर भौतिक जरूरत को भी लगभग पूरा करता है। जैसे बिल्डिंग, प्रशासनिक प्रबंध, बड़ा क्षेत्र, जनसंख्या आदि शर्तें पूरी कर रहा है। वर्तमान जिला मुख्यालय से लगभग 80-90 किलोमीटर दूरी पर है। इस प्रकार इसे जल्दी से जल्दी पूर्ण जिले का दर्जा मिलना चाहिए। तीसरी मांग है कि गोरीवाला उपतहसील को पूर्ण तहसील के दर्जा देकर इसकी अपनी बिल्डिंग बनवाई जाए तथा साथ ही नियमित रूप से तहसीलदार की ड्यूटी लगाई जाए। हमारे यहां 1-1 महीना तहसीलदार नहीं बैठता।सरकार की इसी कमी के कारण सुविधा शुल्क के बिना यहां कोई काम नहीं होता। किसानों को अनेकों चक्कर काटने पड़ते हैं और अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चौथी मांग है कि डबवाली क्षेत्र में भाखड़ा नहर से किसानों को पहले की तरह 2 हफ्ते लगातार पानी दिया जाए। जबकि मौजूदा समय मे सिर्फ 1 सप्ताह नहर चलती है और 2 सप्ताह की बन्दी रहती है। इसी कारण सिंचाई का तो छोडि़ए गांवों के जलघरों में पीने का पानी तक पूरा नहीं हो पाता। नरमा-कपास की बिजाई भी नहीं हो पाई। सरोज मानव ने कहा कि विकास अगर होता तो सुविधा अधिक दी जाती है, लेकिन आपकी सरकार ने नहरों में पानी में 50 प्रतिशत की कटौती कर दी, क्योंकि पहले दो सप्ताह नहरों में पानी चलता था, उसमें कटौती करके 50 प्रतिशत पानी ही हमारे एरिया के किसानों को मिल पा रहा है। हमारे एरिया के साथ आपकी सरकार यह सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है। पांचवीं मुख्य मांग विशेष रूप से गोरीवाला उप-तहसील के दर्जन भर गांवों के किसानों की घग्गर नदी से फल्डी पानी को लेकर है, जो कि दारेवाला, कालुआना, मुन्नावाली, गंगा, गोरीवाला, मोड़ी, रामगढ़, रामपुरा बिश्नोईयां, चकजालु, गोदिकां, चक्क नानुपुरा, चक्क फरीदपुर, बिज्जुवाली, मम्मड़, सैनपाल, नथोर, बचेर के किसानों को यदि घग्गर का पानी सिंचाई के लिए खरीफ चैनल के जरिये मिल जाये तो इस क्षेत्र की बंजर जमीन उपजाऊ हो जाएगी, इसलिए कालुआना खरीफ चैनल, रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल को निकाल कर घग्गर नदी से पानी इन गांवों के रकबे में पहुंचाने की मेहरबानी करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...