(सिरसा)डबवाली में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर
- 11-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 11 अगस्त (आरएनएस)। उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। सोमवार को कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश करने वाली टीमों ने रिहर्सल की।एसडीएम अर्पित संगल ने बताया कि उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय गुरू गोबिंद सिंह खेल स्टेडियम मंडी डबवाली में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक टीमों द्वारा प्रतिदिन रिहर्सल की जा रही है, ताकि समारोह में प्रस्तुतियां आकर्षक और प्रभावी हों। समारोह में पीटी, परेड, मार्च पास्ट, बैंड की भी रिहर्सल जारी है। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। उपमंडल प्रशासन द्वारा सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि समारोह सुचारू रूप से संपन्न हो। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण दास, सत्यपाल जोशी, सुरेश कुमार, लखबीर सिंह आदि उपस्थित थे।सिरसा। 11 अगस्त, फोटो:12
Related Articles
Comments
- No Comments...