(सिरसा)डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में हुआ नशामुक्ति जागरूकता शिविर

  • 05-Sep-25 12:00 AM

विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को बताए नशे के दुष्परिणामसिरसा 5 सितंबर (आरएनएस)। जिला बाल कल्याण परिषद् सिरसा के तत्वावधान में स्थानीय डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल सिरसा में नशामुक्ति जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें विशेषज्ञों राजीव कुमारए शमशेर सिंहए सतीश कुमारए सुनील कुमार तथा पायल ने बच्चों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने बच्चों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया तथा इससे बचने के व्यवहारिक उपाय भी बताए। वक्ताओं ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई हैए जो व्यक्ति को शारीरिकए मानसिक एवं सामाजिक स्तर पर कमजोर बना देती है। अतरू विद्यार्थियों को चाहिए कि वे इस प्रकार की आदतों से सदैव दूरी बनाए रखें। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को यह भी जानकारी दी गई कि जिला बाल कल्याण परिषद् सिरसा द्वारा जिले में नशे से मुक्ति के लिए तीन केंद्र संचालित किए जा रहे हैंए जिनमें नशाग्रस्त लोगों को निरूशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें पुनरू समाज से जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य नरेंद्र सिंह दहिया ने बाल कल्याण परिषद की टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे सत्र विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच का विकास करते हैं और उन्हें नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने की प्रेरणा प्रदान करते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment