(सिरसा)डीएसपी जगत सिंह ने सिविल लाइन थाना प्रभारी तथा जांच अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा -निर्देश दिए

  • 17-Dec-23 12:00 AM

सिरसा 17 दिसंबर (आरएनएस)। आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लें तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए । नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में ग्राम प्रहरियों तथा सुरक्षा सहायकों से महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त कर नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उक्त निर्देश डीएसपी जगत सिंह मोर ने आज सिविल लाइन थाना में थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों तथा जांच अधिकारियों की बैठक करने के उपरांत दिए। उन्होंने इस अवसर पर थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी तथा जांच अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएसपी जगत सिंह ने इस अवसर पर पुलिस कर्मचारियों से कहा कि शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुनकर उसे शीघ्र न्याय दिलाने का प्रयास करें, ताकि पीडि़त व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करें और समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सीएम विंडो, पीएम विंडो पर आने वाली सभी शिकायतों का निश्चित समय अवधि में समाधान करें तथा अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन करें। सभी पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की धर -पकड़ तेज करें तथा लंबित मामलों का शीघ्र निपटान करें। इस अवसर पर डीएसपी जगत सिंह ने थाने के रिकॉर्ड को चेक किया तथा कहा कि सभी पुलिस कर्मचारी आधुनिक तकनीक से अपने आप को परिचित रखें तथा थाने के रिकॉर्ड को पूरी तरह अपडेट व कंप्यूटरीकृत रखें ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment