(सिरसा)डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल ने समाधान शिविर में सुनी जनसमस्याएं
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 13 अक्टूबर (आरएनएस)।हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल ने आमजन की 13 शिकायतें सुनी और अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएसपी आदर्शदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल ने कहा कि सभी विभाग आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ करेंए ताकि आमजन को असुविधा न हो और सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले शिकायतों के शीघ्र निपटान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें
Related Articles
Comments
- No Comments...