(सिरसा)डीसीपी संजीव बल्हारा ने रानियां थाना क्षेत्र के गांव जोधपुरिया व जीवन नगर में पहुंचकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया
- 03-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
नशा समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है,इसलिए प्रत्येक व्यक्ति अपनी अहम जिम्मेदारी निभाए:- डीएसपी ।सिरसा 3 अप्रैल (आरएनएस)। नशा एक ऐसी समस्या है जो समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा है। यह न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह समाज की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को भी प्रभावित करता है। उक्त विचार डीसीपी संजीव बल्हारा ने रानियां क्षेत्र के गांव जोधपुरिया व जीवन नगर में लोगों को नशे के खिलाफ जागरुक करते हुए व्यक्त किए । उन्होने बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि नशे के कारण व्यक्ति की सोच और व्यवहार में बदलाव आता है, जिससे वह अपने परिवार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर पाता है। नशे के कारण व्यक्ति की सेहत भी खराब होती है, जिससे उसे कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं। डीसीपी संजीव बल्हारा ने कहा कि नशे का समाज और परिवार पर दुष्प्रभाव पड़ता है । नशा समाज की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है। नशे के कारण समाज में अपराध और हिंसा बढ़ती है, जिससे लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी समस्या है जो समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा है। यह न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह समाज की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को भी प्रभावित करता है। नशे से बचाव के लिए सरकार, सामाजिक संगठनों और परिवारों को मिलकर काम करना चाहिए। इसके लिए लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए और नशे के आदी लोगों को इलाज और पुनर्वास की सुविधा प्रदान की जानी चाहिए। डीएसपी संजीव बल्हारा ने बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए लगातार गांव गांव जाकर सेमिनार व सभाओं का आयोजन कर नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण व आमजन के अथक प्रयासों से अब तक जिला के 168 गांवों तथा शहर सिरसा व ऐलनाबाद के 12 वार्डो को नशा मुक्ति किया जा चुका है । डीसीपी संजीव बल्हारा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके । इस अवसर पर बैठक में रानियां थाना प्रभारी व अन्य गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे
Related Articles
Comments
- No Comments...