(सिरसा)डोडा पोस्त तस्करी में वांछित दो सप्लायर गिरफ्तार

  • 15-Oct-25 12:00 AM

सिरसा 15 अक्टूबर (आरएनएस)। सिरसा जिला पुलिस सिरसा द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त विशेष अभियान के अंतर्गत थाना नाथुसरी चोपटा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिलकरते हुए अभियोग संख्या 87 दिनांक 03.05.2025 धारा 17ष्ट/61/85 एनडीपीएसएक्ट क्चहृस् थाना नाथुसरी चोपटा में वांछित नशा सप्लायर कथित दो आरोपियों दिनेशकुमार लीलाधर वासियान गुन्दुसर, जिला चुरु (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है । इस अभियोग मे 55किलो 42 ग्राम डोडा पोस्त बरामद की गई थी । जिन्होने पुछताछ पर स्वीकारकिया कि हमने कुछ डोडा पोस्त आरोपी अमित पुत्र प्रताप सिंह निवासी चूलीकला, जिला हिसार को बेची थी । दोनो आरोपियों को आज अदालत मे पेश करकेन्यायिक हिरासत मे भेजा जाएगा ।सिरसा पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशातस्करी या नशीले पदार्थों से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंतपुलिस को दें। पुलिस का नशा मुक्त सिरसा बनाने का अभियान लगातार जारीरहेगा




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment