(सिरसा)ड्रा से निकाले गए अस्थाई पटाखा लाइसेंस, 32 को स्टॉल अलाट

  • 15-Oct-25 12:00 AM

सिरसा 15 अक्टूबर (आरएनएस)। दीवाली / गुरुपूर्व / क्रिसमस तथा नववर्ष पर्व पर ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए बुधवार को स्थानीय पंचायत भवन में ड्रा के माध्यम से अस्थाई लाइसेंस जारी किए गए।एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि अस्थाई केवल ग्रीन पटाखा लाइसेंस के लिए 14 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। बुधवार को पंचायत भवन में कुल 32 अस्थाई स्टॉल के लिए ड्रा के माध्यम से अस्थाई लाइसेंस जारी किए गए, इनमें सिरसा, डबवाली, रानियां, ऐलनाबाद व कालांवाली में लगाई जाने वाली अस्थाई स्टॉल शामिल हैं। पांच शहरी क्षेत्र के लिए कुल 746 आवेदन प्राप्त हुए थे। सिरसा की 12 स्टॉल के लिए 271 आवेदन आए। ऐलनाबाद की सात स्टॉल के लिए 283, डबवाली की पांच स्टॉल के लिए 132, रानियां की पांच स्टॉल के लिए 151 तथा कालांवाली की तीन स्टॉल के लिए नौ आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर अधीक्षक राजेश कुमार, फायर इंचार्ज कुलदीप शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक जयवीर, उप निरीक्षक पवन कुमार, एसडीएम कार्यालय से राहुल व सागर मौजूद रहे।सिरसा, 15 अक्टूबर फोटो:08




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment