(सिरसा)तटबंधों पर दिन-रात निगरानी रखें अधिकारी: एसडीएम अर्पित संगल

  • 28-Aug-25 12:00 AM

-एसडीएम अर्पित संगल ने किया घग्गर नदी के तटबंधों का निरीक्षणसिरसा 28 अगस्त (आरएनएस)। एसडीएम अर्पित संगल ने वीरवार को घग्गर नदी के तटबंधों का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गांव बनसुधार, चामल व खैरेकां के साथ लगते नदी तटबंधों का निरीक्षण किया। इस मौके पर गांव के सरपंच, पटवारी व सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने भी घग्गर नदी के तटबंधों का निरीक्षण किया।एसडीएम ने कहा कि नदी में पीछे से आने वाले पानी व तटबंधों पर लगातार निगरानी बनाए रखें, ताकि समय रहते किसी भी संभावित स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दिन रात घग्गर नदी के तटबंधों का निरीक्षण करते रहें। विशेषकर कमजोर तटबंधों पर मिट्टी डालकर और मजबूत करें ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न आएं। इसके साथ-साथ ग्रामीणों से भी लगातार संपर्क में रहें।उन्होंने मौके पर मौजूद सरपंच व ग्रामीणों से भी बातचीत की और उन्हें घग्गर नदी के जलस्तर बारे सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण भी नदी के तटबंधों की निगरानी रखें और संबंधित अधिकारियों के साथ तालमेल रखें। कहीं पर भी कटाव या जल स्तर बढ़ता है, तो उसकी सूचना तुरंत ग्राम सचिव या पटवारी को दें। उन्होंने कहा कि आमजन को किसी भी तरह घबराने की जरूरत नहीं है।सिरसा, 28 अगस्त। फोटो: 17




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment