(सिरसा)ताऊ देवीलाल जयंती को लेकर इनेलो ने कसी कमर

  • 08-Sep-25 12:00 AM

विधायक अर्जुन चौटाला ने ली युवाओं की बैठक, लगाई ड्यूटियांसिरसा 8 सितंबर (आरएनएस)। आगामी 25 सितंबर को रोहतक में होने वाली चौधरी देवीलाल जयंती कोलेकर इनेलो ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में बीते रविवार कोइनेलो के जिला कार्यालय में युवा इनेलो एवं इनेलो की छात्र इकाई आईएसओ कीहिसार जोन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक आयोजित की गईजिसे रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला, युवा इनेलो के प्रदेश संयोजकअरविंद गोस्वामी, इनेलो के जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा व आईएसओ केप्रदेश संयोजक साहिल कसवां ने संबोधित किया। सिरसा, हिसार, फतेहाबाद,महेंद्रगढ़, दादरी, जींद व भिवानी जिलों से आए सैकड़ों युवाओं को संबोधितकरते हुए विधायक अर्जुन चौटाला ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक वर्ष कीभांति इस वर्ष भी इनेलो जननायक चौधरी देवीलाल की 25 सितंबर की रैली पूरीश्रद्धा से रोहतक जिले में मनाएगी और इसके लिए तैयारियां युद्धस्तर परजारी हैं। उन्होंने इस मौके पर सभी पदाधिकारियों को पूरी निष्ठा से अपनीलगाई गई ड्यूटियों को निभाने का आह्वान किया। विधायक अर्जुन चौटाला नेकहा कि व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबंद करने के उद्देश्य से दोनोंसंगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को 24 सितंबर को ही रोहतकपहुंचकर अपने दायित्व संभालने हैं। युवा इनेलो के प्रदेश संयोजक अरविंदगोस्वामी ने कहा कि युवा इनेलो एक पूरी अनुशासनात्मक टीम है जो अपना दियागया दायित्व बखूबी निभाती है। उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी युवा इनेलोदिए गए दायित्व को शानदार तरीके से निभाएगी। इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंहजस्सा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे पूरी ईमानदारी व अनुशासन में रहतेहुए अपने दायित्व निभाएं। पंडाल में युवाओं, महिलाओं व बुुजुर्गों के लिएबनाए जाने वाले सेक्टर्स में जयंती कार्यक्रम समाप्त न होने तक डटे रहेंऔर सेवा का नया उदाहरण प्रस्तुत करें। आईएसओ के प्रदेश संयोजक साहिलकसवां ने कहा कि इनेलो की छात्र इकाई आईएसओ ने भी सदैव अपनीजिम्मेदारियों को निभाया है और इस बार भी छात्र संगठन जो भी दायित्वउन्हें सौंपा जाएगा, वह निभाएगा। उन्होंने कहा कि उनका संगठन आमजन कोजयंती कार्यक्रम स्थल के रूट तक पहुंचाने के साथ-साथ वालंटियर्स कीभूमिका भी बखूबी निभाएगा। इस अवसर पर दोनों संगठनों ने सौंपे जाने वालेहर दायित्व को पूरी जिम्मेदारी व अनुशासन में निभाने का संकल्प लिया। इसअवसर पर युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह कोटली, हरमीत सिंहपंडोरीवाला, गुरप्रीत सिंह गिल, प्रेम शर्मा, जेपी कंग, विकास भाट सहितअन्य पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment