(सिरसा)दिन-रात की जा रही तटबंधों की निगरानी, मशीनों और मिट्टी के कट्टों से लगातार हो रहा मजबूतीकरण

  • 07-Sep-25 12:00 AM

जिला प्रशासन घग्गर नदी के जलस्तर को लेकर सतर्क- सिरसा में घग्गर तटबंधों की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता, सेक्टर वाइज 24 टीमें तैनात,वरिष्ठ अधिकारी रात में भी कर रहे मौके का निरीक्षणसिरसा 7 सितंबर (आरएनएस)। जिला प्रशासन घग्गर नदी के जलस्तर और तटबंधों की सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है। सिंचाई विभाग की 24 टीमें सेक्टर वाइज निरंतर निगरानी कर रही हैं। घग्घर के तटबंधों को और मजबूत करने के लिए मिट्टी के कट्टे लगाए जा रहे हैं, साथ ही जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से तटबंधों की मजबूती सुनिश्चित की जा रही है। बारिश के बावजूद टीमें लगातार व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में जुटी हैं। ये टीमें ग्रामीणों के साथ लगातार संवाद बनाए हुए हैं और बिजली व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवा रही हैं। इसके अलावा एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, और बीडीपीओ जैसे अधिकारियों की टीमें दिन-रात घग्गर के तटबंधों को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही हैं। उपायुक्त शांतनु शर्मा स्वयं स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। वर्तमान में जिला सिरसा में घग्घर नदी के मुख्य तटबंध पूरी तरह सुरक्षित हैं और नागरिकों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। शनिवार रात को एसडीएम अर्पित संगल, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद पारस भागोरिया, तहसीलदार शुभम शर्मा, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र और बीडीपीओ सार्थक श्रीवास्तव व सिंचाई विभाग के एसई पवन भारद्वाज आदि ने घग्गर तटबंधों, हिसार-घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन व खरीफ चैनलों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को और अधिक मजबूत व्यवस्था करने के निर्देश दिए।रविवार को दोपहर 12 बजे तक सरदूलगढ प्वाइंट पर घग्गर का जल स्तर 42900 क्यूसिक वहीं ओटू वीयर डाउन स्ट्रीम में 27550 क्यूसिक रहा। शनिवार सुबह छह बजे सरदूलगढ प्वाइंट पर घग्गर का जल स्तर लगभग 45500 क्यूसिक था।उपायुक्त शान्तनु शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग की टीमें हर समय अलर्ट हैं। ग्रामीणों के सहयोग से तटबंधों को लगातार मजबूत किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। यदि कहीं तटबंध टूटने या पानी के रिसाव की आशंका हो तो तुरंत संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव, सिंचाई विभाग, फ्लड कंट्रोल रूम नंबर 01666-248882 या उपायुक्त कैंप कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248880 पर सूचित करें।उपायुक्त ने कहा कि नागरिक किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। नागरिकों से अपील है कि बारिश के मौसम को देखते हुए नागरिक बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment