(सिरसा)दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का हुआ शुभारंभ

  • 25-Sep-25 12:00 AM

पात्र महिलाओं का मौके पर किया गया पंजीकरणसिरसा 25 सितंबर (आरएनएस)। हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ अवसर पर वीरवार को डबवाली स्थित सामुदायिक केंद्र में उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठï भाजपा नेता बलदेव सिंह मांगेआना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान कियोस्क लगाकर योजना के पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया और योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्यातिथि बलदेव सिंह मांगेआना व एसडीएम अर्पित संगल ने लगाई गई स्टॉल का अवलोकन किया और उपस्थितजन से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से इस योजना की शुरुआत की, जिसका मौके पर लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतीश जग्गा, पार्षद विकास शर्मा, विजय वधवा, नीरज जिंदल, कृष्ण कामरा, सुनील जिंदल, हसंराज, सतपाल, विजयंत शर्मा, तहसीलदार सुनील कुमार, कार्यकारी अभियंता राकेश पुनिया, ईओ एमसी सुरेंद्र कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।मुख्यातिथि बलदेव सिंह मांगेआना ने कहा कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ 23 से 60 वर्ष की आयु की उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है। योजना की पात्र महिलाओं को 2100 रुपये मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह राशि सीधे महिलाओं के बैंक खाते में जमा की जाएगी, जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी। योजना के पंजीकरण के लिए एप बनाया गया है, जहां पर महिलाएं घर बैठे भी योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा सकती हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment