(सिरसा)द्वितीय जूनियर नेशनल लैक्रोस चैम्पियनशिप और फेडरेशन कप में छाई शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की खिलाड़ी

  • 13-Oct-24 12:00 AM

- प्रधानाचार्या ने सम्मानित कर बढ़ाया खिलाडिय़ों का हौसलासिरसा 13 अक्टूबर (आरएनएस)। आगरा में खेली गई द्वितीय जूनियर नेशनल लैक्रोस चैम्पियनशिप और फेडरेशन कप में शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल सिरसा की खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है। इस चैंपियनशिप में शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की 8 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। खिलाडिय़ों की शानदार उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने उन्हें व प्रशिक्षक को बधाई दी और भविष्य अधिक मेहनत के साथ प्रतियोगिता में लेने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने बताया कि चैंपियनशिप में द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम में उनके संस्थान की 8 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इनमें अनामिका, महकनूर, सरचरीत, जशनप्रीत, पारसनूर, खुशप्रीत, अंजली व सिमरन ने भाग लिया। बता दें कि 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में लैक्रोस खेल को शामिल किया गया है। जिसकी तैयारियों के लिए शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की खिलाड़ी खूब पसीना बहा रही है और नेशनल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल जीतकर संस्थान, जिले और राज्य का नाम चमका रही है। वहीं विजेता खिलाडिय़ों व प्रधानाचार्या ने इस सफलता का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद और उनकी समय-समय पर दी जा रही कोचिंग को दिया है।सिरसा: 13 अक्तूबर: फोटो: 02 - विजेता खिलाड़ी स्कूल प्रधानाचार्या के साथ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment