(सिरसा)द्वितीय हरियाणा राज्य स्टेयर्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप में छाए शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के खिलाड़ी
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
- शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल ने 13 स्वर्ण सहित हासिल किए 25 पदक-- चैंपियनशिप में सिरसा पहले, फतेहाबाद दूसरे और फरीदाबाद तृतीय स्थान पर रहासिरसा 4 अक्टूबर (आरएनएस)।शहर के महाराजा अग्रसैन गल्र्स स्कूल सिरसा में 30 सितम्बर से शुरू हुई द्वितीय हरियाणा राज्य स्टेयर्स ताईक्वांडो चैंपियनशिप गत दिवस संपन्न हो गई। इस प्रतियोगिता में 18 जिलों के 420 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिनमें शाह सतनाम जी बॉयज़ स्कूल व कॉलेज से 38 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप में शाह सतनाम जी बॉयज़ स्कूल के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 13 स्वर्ण, 6 रजत और 6 ही कांस्य पदक सहित कुल 25 पदकों पर अपना कब्जा जमाया। इस चैंपियनशिप में सिरसा जिला प्रथम, फ तेहाबाद द्वितीय और फ रीदाबाद तृतीय स्थान पर रहा। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल व कॉलेज के सभी विजेता खिलाडिय़ों के स्कूल पहुँचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर स्कूल प्रशासक डा. हरदीप सिंह इन्सां, प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां, स्पोट्र्स इंचार्ज अजमेर इन्सां, खेल प्रशिक्षक रविंद्र इन्सां उपस्थित रहे। स्कूल प्रशासक डा. हरदीप सिंह इन्सां ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सब जूनियर में 29 किलो भार वर्ग में प्रियांशु, 21 किलोग्राम भार वर्ग में जशदीप, 49 किलोग्राम भार वर्ग में अकुल, 53 किलोग्राम भार वर्ग में मनवीर ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसी प्रकार जूनियर वर्ग के 55 किलो भारवर्ग में यश, 59 किलोग्राम भार वर्ग में अरमान ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। सीनियर वर्ग की 54 किलोग्राम भार वर्ग में निशांत, 58 किलोग्राम भार वर्ग में प्रशांत, 63 किलोग्राम भार वर्ग में जसप्रीत, 68 किलोग्राम भार वर्ग में हरप्रीत, 74 किलोग्राम भार वर्ग में अभिषेक व 80 किलोग्राम भार वर्ग में रोबिन ने स्वर्ण पदक हासिल किया है।सिरसा, 04 अक्टूबर। फोटो: 04 शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के विजेता खिलाड़ी स्कूल प्रशासक व प्रशिक्षक के साथ।
Related Articles
Comments
- No Comments...