(सिरसा)धरने पर बैठे पटवारियों की मांगों को जायज बताते हुए समर्थन दिया

  • 16-Jan-24 12:00 AM

सिरसा 16 जनवरी (आरएनएस)। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कई दिन से धरने पर बैठे पटवारियों को कांग्रेस नेताओं ने समर्थन दिया है. प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा, सुभाष जोधपुरिया, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष हीरालाल शर्मा व युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहित शर्मा आज धरना स्थल पर पहुंचे और उनकी मांगों को जायज बताते हुए अपना समर्थन दिया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि संघर्ष की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है. राजकुमार शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा कर्मचारी विरोधी नीतियां लागू की है. कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा. उनका उनका वाजिब हक प्रदान नहीं किया जा रहा. इसलिए कर्मचारी वर्ग को मजबूरन धरना प्रदर्शन का रास्ता चुनना पड़ा है. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में मुख्यमंत्री रहे चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हमेशा कर्मचारी वर्ग के हितों का ध्यान रखा. कर्मचारियों की तमाम जायज मांगों को कांग्रेस सरकार ने पूरा किया, जबकि इसके विपरीत भाजपा सरकार कर्मचारी वर्ग को प्रताडि़त करने पर तुली हुई है. सरकारी विभागों से कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है. सरकारी विभागों का निजीकरण किया जा रहा है. शर्मा ने कहा कि पटवारी वर्ग की सभी जायज़ माँगों को जल्द से जल्द सरकार को मानना चाहिए. अगर भाजपा सरकार राजस्व पटवारी की नयी भर्ती, वेतन विसंगति इत्यादि माँगों को नहीं मानती है तो कांग्रेस की सरकार आने के बाद सभी जायज़ माँगों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment