(सिरसा)नर्सिंग वेल्फेयर एसोसिएशन ने दो घंटे हड़ताल कर जताया रोष

  • 25-Jul-24 12:00 AM

सिरसा 25 जुलाई (आरएनएस)। नर्सिंग वेल्फेयर एसोसिएशन सिरसा की ओर से नर्सिंग कैडर की लंबित मांगों को लेकर वीरवार को दो घंटे हड़ताल कर रोष जताया गया। जिला प्रधान राजकुमार भारद्वाज, उपप्रधान पन्नालाल, महासचिव अमित, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, मंजू कंबोज, राजविंद्र, शशि, शिमला, जीतो, सरिता, मधु, रेनू, अनीता, कुलदीप, ऊषा, सुमन, सीमा ने बताया कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगें केंद्र के समान नर्सिंग अलाऊंस 7200 रुपए, केंद्र के समान गु्रप सी से गु्रप बी में करने, डिप्टी डायरेक्टर व असिस्टेंट डायरेक्टर नर्सिंग के पद को भरने, रिक्त एसएनओ एवं सीएनओ के पद भरने, उच्च शिक्षा प्राप्त नर्सिंग अधिकारियों को नर्सिंग स्कूलों व कॉलेजों में नियुक्त करने इत्यादि मांगों के बारे में समय-समय पर सरकार को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन विभाग व सरकार की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। विभाग व सरकार के उदासीन रवैये से कार्यरत नर्सिंग कैडर में रोष है। सरकार व विभाग के उदासीन रवैये के विरोध में 13 जुलाई को राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग हुई, जिसमें 23 व 24 जुलाई को नर्सिंग कैडर काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी कर अपना रोष प्रकट करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा 25 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा के सभी जिलों के नागरिक अस्पतालों, एसडीएच, सीएचसी व पीएचसी पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक 2 घंटे की हड़ताल कर निर्णय लिया गया था। नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि उनका मकसद आमजन को परेशान करने का नहीं है, सरकार जानबूझकर उन्हें संघर्ष के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने सरकार व विभाग को चेताते हुए कहा कि अगर इसके बाद भी जायं मांगों को पूरा नहीं किया तो एसोसिएशन की ओर से जल्द आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment