(सिरसा)नशा पीडि़तों को इलाज उपलब्ध करवाकर उन्हे समाज की मुख्यधारा में जोडऩे व नशे के दुष्परिणामों के बारे में किया जा रहा जागरूक
- 30-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
नशा मुक्ति टीम ने डोर टू डोर नशा पीडि़तों की पहचान करते हुए 10 नशा पीडि़तों का इलाज करवाया शुरू*सिरसा 30 जून (आरएनएस)। डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहैं है जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद कर नशा तस्करों को जेल भेजा जा रहा है । साथ ही नशे की गिरफ्त में चुके लोगों को नशे जैसे बीमारी से निजात दिलाने के लिए उनके इलाज व पुनर्वास के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत नशे के खिलाफ डबवाली में नशा पीडि़तों को पहचान करने के नशा मुक्ति टीम प्रभारी नि. महेन्द्र के नेतृत्व में उनकी टीम ने दिनांक 28 जून को डबवाली के विभिन्न गांवों वार्डों से 10 नशा पीडि़तों की पहचान की गई । इन लोगों को नशा छुड़वाने के लिए सरकारी अस्पताल से काउंसलिंग करवाकर 5 दिन की दवाई दिलवाई गई व दवाई दिलवाने उपरांत उन्हें परिजनों के हवाले किया गया । इसके अलावा आमजन के सहयोग से कुछ नशा पीडि़तों को नशा मुक्ति केंद्रों व सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया जा रहा है । उन्होने गांव के लोगों को नशा से होने वाले सामाजिक, आर्थिक और मानसिक नुकसान बारे विस्तार से बताया गया व गांव के लोगों को नशा मुक्त डबवाली अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई । इलाज शुरु होने के बाद समय समय पर नशा पीडि़तों के स्वास्थ्य में आए सुधारों की जानकारी लेने के लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है जो उनके इलाज के दौरान आने वाले सुधारों व समस्याओं के बारे में उनके पास जाकर व फोन पर जानकारी ले रहे हैं जिससे कि उनकी इलाज प्रक्रिया को और प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके और नशा पीडि़तों के दोबारा से नशे के सम्पर्क में आने की संभावनाओं पर अंकुश लगाया जाए । इसी दौरान स्वैट कमांडो टीम व स्पोट्र्स एसपीओ द्वारा युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया व नशा पीडि़तों के स्वास्थ्य में आए सुधारों के बारे में जानकारी ली व उनसे समय पर दवाई लेते रहने की अपील की गई ।टीम प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र ने बताया कि पीडि़त लोगों में अधिकतर युवा है । जो मादक पदार्थों का सेवन करते हैं । लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि नशे की लत बीमारी है व इसका इलाज संभव है । युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि युवा ज्यादा से ज्यादा खेलों की ओर कदम बढाएं व गांव के सरपंच व गणमान्य लोगों से अपने क्षेत्र में समय समय पर खेलों का आयोजन करवाने बारे कहा गया । उन्होंने कहा कि अगर उनके गांव में आसपास कोई नशे से पीडि़त है तो इसकी सूचना नशा मुक्ति टीम को जरूर दें । नशा तस्करों की असली जगह जेल है उनकी सूचना बेझिझक होकर दें । आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी । डबवाली पुलिस आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...