(सिरसा)नाइन टू वन स्कॉलर्स हैवन स्कूल में मनाया गया मदर्स डे-आउट डे

  • 01-May-24 12:00 AM

सिरसा 1 मई (आरएनएस)। गांव सिकंदरपुर स्थित नाइन टू वन स्कॉलर्स हैवन स्कूल में मदर्स डे -आउट डे बहुत ही उत्साहपूर्वक मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या डा. अंजू शर्मा तथा निदेशिका मिस नेहा शर्मा ने अभिभावकों का स्वागत तिलक व बुके देकर करवाया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल सोंग से की गई। यह कार्यक्रम नर्सरी से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए था। यह दिन मदर्स के लिए बहुत ही खास दिन था, जिसमें उन्होंने अपने बच्चों के साथ बहुत ही मनोरंजन किया। इस दिन का मुख्य उद्देश्य मां के प्रति सम्मान और प्रेम को प्रदर्शित करना था। सभी मदर्स ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जैसे:- मेक-अप, फायर लेस कुकिंग, डांसए रैम्प दृ वॉकए म्यूजिकल चेयर आदि। मेक अप प्रतियोगिता में छात्र युवराज एलकेजी की मदर प्रथम स्थान पर रहीं और सांत्वना पुरस्कार की विजेता छात्र तनिष्क नर्सरी की मदर रहीं। फायर लेस कुकिंग में प्रथम स्थान पर छात्र गुरमन, द्वितीय स्थान पर अशमीत तथा तृतीय स्थान पर समर्थ और सुशांक की मदर्स रहीं। म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान पर मिस अनुष्का रहीं तथा रैम्प वॉक में प्रथम स्थान पर मिस करमजीत, द्वितीय स्थान पर मिस अंजू तथा तृतीय स्थान पर मिस पूनम रानी विजेता रहीं। स्कूल के स्टाफ मेंबर मिस नवनीत तथा मिस रितिका ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। मेक-अप आर्टिस्ट मिस ममता मुंजाल ने सभी को मेक अप जल्दी तथा अच्छे तरीके से करने की सलाह दी। अंत में प्राचार्या ने सभी अभिभावकों को इस तरह के कार्यक्रम करवाते रहने का आश्वासन दिया, ताकि सभी विद्यार्थी अपने पेरेंट्स के साथ स्कूल में एक साथ मनोरंजन कर सकें। इस मौके पर सभी विद्यार्थी एवं स्टाफ मौजूद था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment