(सिरसा)नागरिकों की समस्याओं के निवारण में सार्थक साबित हो रहे समाधान शिविर : आर.के. सिंह
- 15-Jul-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 15 जुलाई (आरएनएस)। उपायुक्त आर.के सिंह ने बताया कि जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर सार्थक साबित हो रहे है। अब तक जिला में कुल 2928 समस्याएं आई है जिनमें से 1591 समस्याओं का निवारण किया जा चुका है, शेष समस्याओं का भी प्राथमिकता से निवारण करवाया जा रहा है। सोमवार को उपायुक्त आर.के. सिंह के समक्ष 81 समस्याएं आई, अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया गया। उन्होंने बताया कि अब समाधान शिविर प्रात: 10 से 12 बजे तक लगेगा।उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं को संबंधित अधिकारी प्राथमिकता से लेते हुए उनका समाधान करें। अधिकारी व कर्मचारी अपना काम ईमानदारी से करें, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन पर प्रशासन द्वारा उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में पहुंचकर नागरिक अपनी शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवा सकता है।उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया है कि सरकार द्वारा लगाए गए जा रहे समाधान शिविरों के माध्यम से अपनी शिकायतों का समाधान करवाएं और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ उठाएं। समाधान शिविर में आमजन प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, नो ड्यूज प्रमाण पत्र, पुलिस विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड, बिजली, पानी, सिंचाई आदि से संबंधित समस्याएं लेकर लोग पहुंच रहे हैं, जिसका समाधान करने के लिए जिला प्रशासन तुरंत कार्यवाही कर रहा है।समस्याओं के निवारण पर आमजन जता रहे प्रशासन का आभारसमाधान शिविर समाधान शिविर में उपायुक्त आर.के. सिंह के समक्ष गांव जोगेवाला निवासी जगदीश ने परिवार पहचान पत्र में नाम अलग करवाने संबंधी समस्या रखी, जिस पर उपायुक्त के निर्देशानुसार तुरंत समस्या का निवारण किया गया। आवेदक जगदीश ने जिला प्रशासन समस्या के तुरंत समाधान के लिए आभार व्यक्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...