(सिरसा)नागरिकों की सुविधा के लिए लगाए जा रहे हैं समाधान शिविर : उपायुक्त आर.के. सिंह

  • 13-Jun-24 12:00 AM

- नागरिकों ने कहा- एक ही जगह पर सभी अधिकारी मिलने से मिली है बड़ी राहतसिरसा 13 जून (आरएनएस)। उपायुक्त आर.के. सिंह ने वीरवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय अपने कार्यालय में सुबह 9 बजे 11 बजे तक समाधान शिविर लगाकर नागरिकों की समस्याएं सुनी। समाधान शिविर में 94 लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, इनमें से 23 समस्याएं परिवार पहचान पत्र, 16 समस्याएं पेंशन से संबंधित थी। उपायुक्त ने समस्याओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं का निवारण करने के निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर समाधान शिविर में पहुंचे लोगों ने कहा कि सभी अधिकारी एक जगह पर मिलने से इनको काफी राहत मिली है।समाधान शिविर में नागरिकों द्वारा पेयजल की समस्या लेकर आने पर उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाए। लोगों को निर्बाध रूप से बिजली और पर्याप्त मात्रा में पेयजल मिले। इसी प्रकार एक ग्रामीण द्वारा 100 वर्ग गज के प्लाट का कब्जा दिलवाने की समस्या पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन भी गांवों में सरकार द्वारा महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100 गज के प्लॉट दिए गए हैं और उन पर किसी अन्य व्यक्ति का कब्जा है, उन्हें तुरंत खाली करवा कर असल व्यक्ति को प्लॉट का कब्जा दिलवाया जाए। समाधान शिविर में सुबह 9:00 बजे से ही फरियादी पहुंचने शुरू हो गए। उसके बाद एक-एक करके उपायुक्त ने अपने पास बुलाया और उनकी समस्याओं को सुना।उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनता से सीधे रूप से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों की समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील होकर कार्य करें। सरकार के निर्देशानुसार जरूरतमंद लोगों को पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।समाधान शिविर में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे नागरिकों ने कहा कि उपायुक्त द्वारा शिविर लगाने सूचना पाकर ही वे अपनी समस्या लेकर यहां पहुंचे हैं। एक ही जगह पर उनको सभी अधिकारी मिले हैं, इससे उनको बहुत बड़ी राहत मिली है। एक समस्या को लेकर अलग-अलग कार्यों का कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़े हैं। स्वयं उपायुक्त ने उनकी समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को उनकी उनकी दरखास्त सौंपी हैं। समाधान शिविर में उपायुक्त के पास अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे नागरिकों ने कहा कि अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को गौर से सुना है और जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया है। शिविर लगने से उनको काफी राहत मिली है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, डीएमसी सुरेंद्र, सीईओ जिला परिषद सुभाष चंद्र, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment