(सिरसा)नागरिक अपना दायित्व निभाएं, स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं : अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत
- 09-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 9 सितंबर (आरएनएस)। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिला सिरसा में नगरपरिषद और नगरपालिकाओं की टीमें पूरी तत्परता के साथ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में जुटी हुई हैं। अभियान के तहत डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित किया जा रहा है। नगरपरिषद व नगरपालिकाओं की गडिय़ां न केवल दिन में बल्कि रात को भी बाजारों और सार्वजनिक स्थलों से कूड़ा-कर्कट उठाकर शहर को स्वच्छ बनाए रखने का कार्य कर रही हैं।यह सफाई अभियान केवल मुख्य बाजारों तक सीमित नहीं है, बल्कि सार्वजनिक स्थानों, पार्कों और रिहायशी इलाकों में भी टीमें नियमित सफाई कर रही हैं। कचरे के निस्तारण के साथ-साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है। नगरपरिषद के कर्मचारी नागरिकों को व्यक्तिगत रूप से समझाकर सफाई के महत्व के बारे में जागरूक कर रहे हैं। मंगलवार को भी विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया।अभियान की सफलता के लिए नगरपरिषद और नगरपालिकाओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें लोगों को समझाया जा रहा है कि घर और दुकानों के बाहर डस्टबिन अवश्य रखें तथा कचरा सडक़ पर न डालें। दुकानदारों से अपील की जा रही है कि वे स्वच्छता को अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी मानें और इसमें प्रशासन को सहयोग दें।अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना केवल प्रशासन का ही नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने घर, दुकान और प्रतिष्ठान के आसपास नियमित सफाई रखेगा तो न केवल उसका क्षेत्र स्वच्छ रहेगा बल्कि पूरा शहर स्वच्छ और सुंदर बनेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...