(सिरसा)नाट्य महोत्सव अनुभाव रंग महोत्सव का हुआ आगाज
- 26-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 26 अगस्त (आरएनएस)। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के तत्वावधान में केएल थियेटर प्रोडक्शंस और जेसीडी रंगशाला के संयुक्त संयोजन में हर वर्ष की की तरह मनाए जाने वाले नाट्य महोत्सव अनुभाव रंग महोत्सव का पांचवां आयोजन, जो 26 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 तक चलेगा, का शुभारंभ मंगलवार को गवर्मेंट पॉलिटेक्निक सिरसा के सभागार में किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में गवर्मेंट पॉलिटेक्निक सिरसा के प्राचार्य राजेंद्र जिंदल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और विशिष्ट अतिथि के रूप में समर्पण वैलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित लढा एवं गवर्मेंट पॉलिटेक्निक सिरसा के उप-प्राचार्य गजे सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस नाट्य महोत्सव के पहले दिन केएल थियेटर प्रोडक्शंस द्वारा नाटक डीरेल्ड-नशे की राह पर ने मौजूदा सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि कैसे नशा की आदत हमें अपने ही किसी खास रिश्ते द्वारा लगाई जाती है और यह आदत केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार को जीते जी मार देती है। इस नाटक के निर्देशक कर्ण लढा के शानदार निर्देशन में सभी कलाकारों ने मार्मिकता के साथ इस नाटक का सफल मंचन किया। मुख्यातिथि राजेंद्र जिंदल प्राचार्य गवर्मेंट पॉलिटेक्निक सिरसा ने सभी कलाकारों को इसी शानदार प्रस्तुति के लिए बधाई दी और ऐसे भव्य आयोजन के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा का आभार प्रकट किया। इस तरह के संदेशात्मक नाटकों को आज के युवाओं के बीच पहुंचने की जरूरत है, जिसमें कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के तत्वावधान में केएल थियेटर प्रोडक्शंस बहुत ही अहम भूमिका अदा कर रहा है। अंत में केएल थियेटर प्रोडक्शंस के निदेशक कर्ण लढा ने कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा का विशेष आभार प्रकट किया कि इस वर्ष आपके तत्वाधान में अनुभाव रंग महोत्सव का पांचवां आयोजन जो जिला सिरसा के पांच शिक्षण संस्थानों होगा में आयोजित किया जा रहा है, का अवसर मिला। यह सहयोग हमें कला क्षेत्र में और अधिक ऊर्जा से कार्य करने का हौसला देता है। मंच संचालन गवर्मेंट पॉलिटेक्निक सिरसा से सांस्कृतिक समन्वयक हरनेक सिंह लेक्चरर ने किया। इस दौरान गवर्मेंट पॉलिटेक्निक सिरसा से देवेन्द्र कुमार, मन लाल, सुभाष कुमार, मोहित बांगर, अरविंद सिंह और अन्य स्टाफ सहित विद्यार्थी विशेष रूप से मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...