(सिरसा)नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का पेंशनर समाज के 151 सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने उठाया लाभ
- 06-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 6 नवंबर (आरएनएस)। हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज सिरसा यूनिट के लिए संजीवनी अस्पताल ने एक विशेष नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें 151 सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भाग लेकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। यह जानकारी पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मोहन गुप्ता व चेयरमैन गुरदीप सैनी ने बताया की इस शिविर का उद्देश्य समाज के उन वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिन्होंने अपना जीवन समाज की सेवा में समर्पित किया है। इस शिविर में स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न प्रकार की जांच जैसे रक्त परीक्षण, शुगर टेस्ट, एक्स-रे, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड नि:शुल्क किए गए थे। सभी चिकित्सा परीक्षण और डॉक्टरों की सलाह पूरी तरह नि:शुल्क प्रदान की गई, जो संजीवनी अस्पताल के संचालक अंजनी कुमार की प्रेरणा और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने न केवल अपने अस्पताल की बेहतरीन टीम को इस शिविर के लिए उपलब्ध कराया, बल्कि स्वयं भी पेंशनर समाज की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया। विशेष रूप से पेंशनर समाज के राजकुमार खुंगर द्वारा इस शिविर में एक और महत्वपूर्ण कार्य किया गया। उन्होंने जीवन प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक उपस्थिति को डिजिटल रूप से ऑनलाइन दर्ज करवाया, जिससे उपस्थित पेंशनधारकों को अतिरिक्त सहूलियत मिली। इस सेवा के लिए पेंशनर समाज ने उनका धन्यवाद व्यक्त किया।शिविर के आयोजन में पेंशनर समाज के चेयरमैन गुरदीप सैनी, प्रधान राजेंद्र मोहन गुप्ता, राजकुमार खुंगर और अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। हरियाणा पेंशन समाज से डा. यज्ञदत्त वर्मा, सहीराम चाहर, रमेश पुरी, सुनेश बिश्नोई, राज कुमार खुंगर, सतीश मित्तल, अजीत सिंह रंगा, रघुबीर सिंगला, बलवंत सिंह रानियां, सुशील बागड़ी, दलबीर सिंह भांभू, मुनीश्वर देव आर्य, राजसिंह सांगा, केवल सोनी, बृजेश मिश्रा, महावीर शर्मा, मंगत राम, इकबाल सिंह ने भी उपस्थित रहकर शिविर की प्रशंसा की और समाज की भलाई के इस प्रयास को सराहा। संजीवनी अस्पताल की इस पहल के लिए पेंशनर समाज ने आभार व्यक्त करते हुए इसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी और समाज के प्रति एक बड़ी सेवा बताया। इस अवसर पर अंजनी कुमार ने कहा कि हमें वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करने में गर्व है और हम चाहते हैं कि यह शिविर उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...