(सिरसा)नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 53 कर्मचारियों की आंखें जांची
- 04-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा, 04 सितंबर (आरएनएस)। पीडब्ल्यूडी-बी एंड आर विभाग में आई क्यू अपताल की ओर से कर्मचारियों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा. राजेंद्र सिरसवा ने अपनी टीम विक्रम सिंह, पूजा अरोड़ा, अंकित शर्मा एवं ऑप्रेशन मैनेजर गुलफ्शा के साथ मिलकर 53 लोगों की आंखों की जांच की। इस दौरान 10 लोगों में विभिन्न नेत्र संबंधी समस्याएं पाई गई, जिन्हें उचित परामर्श दिया गया। शिविर में आए जरूरतमंद लोगों को दवाइयां भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई। टीम के सदस्यों ने उपस्थित लोगों को परामर्श देते हुए कहा कि आंखों में किसी भी प्रकार की तकलीफ या समस्या को नजरअंदाज न करें और समय रहते विशेषज्ञ चिकित्सक से जांच अवश्य कराएं। डा. राजेंद्र सिरसवा ने कहा कि आंखें ईश्वर की अनमोल देन हैं और इनकी देखभाल अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सरकार की हिदायतें है कि सरकारी विभागों में कंप्यूटर या लेपटॉप पर काम करने वाले कर्मचारियों की आंखों की जांच आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर आंखों की नियमित जांच करवाने से कई गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है और दृष्टि को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है। इस मौके परअधिशाषी अभियंता संजय सभ्रवाल व डिप्टी सुपरीडेंट अनिल गर्ग भी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...