(सिरसा)नि:शुल्क शिविर में 102 लोगों की जांची आंखें, 12 आप्रेशन के लिए चयनित

  • 22-Aug-25 12:00 AM

सिरसा 22 अगस्त (आरएनएस)। बाबा बिहारी नेत्रालय की ओर से स्व. ललिता देवी सिंगला की याद में बृजमोहन सिंगला द्वारा आंखों की जांच व आप्रेशन का नि:शुल्क कंैप श्री युवक साहित्य सदन स्थित बाबा बालकनाथ चैरिटेबल अस्पताल में आयोजित किया गया। सचिव शेखर महिपाल ने बताया कि शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञा डा. नीरू गिजवानी की टीम द्वारा 102 लोगों की आंखों की जांच की गई और 12 लोगों को आप्रेशन के लिए चयनित किया गया। जांच के लिए आए मरीजों को जरूरत अनुसार दवाएं भी नि:शुल्क दी गई। शिविर में बाबा बालकनाथ चैरिटेबल अस्पताल की ओर से डा. रवि अनेजा व उनकी टीम का भी सहयोग रहा। इस मौके पर डा. नीरू गिजवानी ने कहा कि आंखें मनुष्य को भगवान की सबसे अनमोल देन है। समय-समय पर इनकी देखभाल करना जरूरी है। आंखों संबंधी किसी भी समस्या को नजरअंदाज न करें। कोई भी समस्या होने पर तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क करें, ताकि समय रहते समस्या को दूर किया जा सके। इस मौके पर बाबा बिहारी नेत्रालय के अध्यक्ष प्रवीन बागला, सुनील चचान, राकेश, अभया, ममता सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment