(सिरसा)निबंध प्रतियोगिता में पूजा रही प्रथम

  • 02-Sep-25 12:00 AM

सिरसा 2 सितंबर (आरएनएस)। राजकीय महाविद्यालय, ऐलनाबाद में कार्यकारी प्राचार्य प्रो. दलीप सिंह की अध्यक्षता में अंग्रेज़ी व अर्थशास्त्र विषय परिषद के तहत कुलजीत कौर एवम् सुरेश कुमारी के संयुक्त संयोजन में पर्यावरण, घटते नैतिक मूल्य, शिक्षा व नवभारत के निर्माण में महिलाओं की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 26 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पूजा प्रथम, मोहित व पूनम ने दूसरा तथा रजनी कौर व यशोदा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डा. सुगन सिंह, डा. जोगिन्द्र सिंह तथा प्रो. सावन कुमार ने निभाई। इसी कार्यक्रम की निरंतरता में सुरेश कुमारी व कुलजीत कौर ने विद्यार्थियों को उद्यमशीलता विषय पर डिबेट का आयोजन किया गया, जिसमें दस विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्यकारी प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि उद्यमशीलता आधुनिक समाज और अर्थव्यवस्था की नींव है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें व्यक्ति नए विचारों और नवाचारों को लागू करके नए व्यापारिक अवसर उत्पन्न करता है। उद्यमशीलता न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा देती है, बल्कि सामाजिक परिवर्तनों का भी एक महत्वपूर्ण कारक होती है। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर अन्य शैक्षणिक व ग़ैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment