(सिरसा)निष्काम सेवा मंच ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित की पुस्तकें व स्टेशनरी
- 06-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 6 नवंबर (आरएनएस)। श्री राधे निष्काम सेवा मंच के तत्वावधान में जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के लिए पुस्तकें तथा स्टेशनरी वितरित की गई। सेवा मंच के मुख्य प्रेरक सुमन मित्तल ने बताया कि कुछ परिवारों के बच्चों को अध्ययन के लिए पुस्तकों की जरूरत थी, उनसे सहायता के लिए अनुरोध किया था। निष्काम सेवा मंच द्वारा बच्चों के विद्यालय या महाविद्यालय में दाखिले की तथा उनकी जरूरत का आकलन करके उन्हें यथासम्भव पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई। इसके लिए आर्थिक सहयोग सुमन मित्तल की पुत्री उर्वशी मित्तल, डा. राज कुमार गुप्ता व बाबू राम मित्तल द्वारा दिया गया। सुमन मित्तल ने कहा कि उन्हें इस तरह का सेवा कार्य कर अत्यंत प्रसन्नता व संतुष्टि का अनुभव हो रहा है क्योंकि किसी जरूरतमंद को कुछ बनने के लिए सहायता करने से बड़ा सेवा प्रकल्प कोई नहीं है। हम इस तरह से किसी को ताउम्र के लिए रोजी रोटी कमाने में अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करते हैं। ऐसे परिवारों ने निष्काम सेवा मंच के पदाधिकारियों की प्रशंसा प्रशंसा करते हुए कहा कि अब वो निश्चिंत होकर बच्चों को पढ़ा सकेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...