(सिरसा)नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट की बैठक आयोजित की
- 30-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 30 जून (आरएनएस)। श्री नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट की एक अहम बैठक भादरा बाजार स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में आगामी सेवाओं और कार्यक्रमों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 23 जुलाई को श्रावण शिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवपुरी सिरसा में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट हर साल यह आयोजन दोनों शिवरात्रियों पर करता है। इसके अलावा, नए वर्ष पर ऋषिकेश स्थित श्री नीलकंठ महादेव प्रांगण में भी विशाल लंगर भंडारा आयोजित किया जाता है। ट्रस्ट लगातार समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। शहर में नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा के साथ-साथ लावारिस अस्थियों का विधिपूर्वक विसर्जन भी ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिससे मानवता की सच्ची मिसाल पेश हो रही है। बैठक के दौरान ट्रस्ट के समर्पित सेवादार काली बाबा और विशेष सहयोगी राजा हुंडाई के ओम प्रकाश मक्कड़ के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में कई अन्य सेवाकार्य विस्तार पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर संरक्षक वीना मुंजाल, अशोक सलूजा, प्रधान राजेश फुटेला, सचिव जनक दाबडा, कोषाध्यक्ष शुभकरण रातुसरिया, उप प्रधान लक्की मैहता, वेद प्रकाश कामरा, केशव मुंजाल, सुरेंद्र बब्बर, नरेश बब्बर इत्यादि मौजूद थे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...